एयरपोर्ट पर शुरू हुआ वीआईपी लाउंज, 650 रुपए में दो घंटे बैठने के साथ मिलेगी बिज़नेस क्लास की सुविधाएं

इंदौर. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ढाई माह के इंतजार के बाद आखिरकार एक्जीक्यूटिव लाउंज शुरू हो गया है। सांसद शंकर लालवानी और एयरपोर्ट डॉयरेक्टर ने इसका उद्घाटन किया। एक्जीक्यूटिव लाउंज के शुरू होने से वीआईपी यात्रियों को अब और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। वीआईपी यात्रियों के साथ ही आम यात्री भी इसमें शुल्क देकर सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।



650 रुपए में यात्रियों को 2 घंटे बैठने के लिए आरामदायक सोफे, मनोरंजन के लिए टीवी, फ्री वाई- फाई, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बुफे के साथ अलग रेस्टोरेंट और बार सुविधा मिलेगी। वीआईपी लाउंज को संचालित कर रहे शुधांशु शाह ने बताया कि शुरुआत में 1 माह तक 650 रुपए प्रति दो यात्री यह सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके बाद यह सुविधा 800 रुपए प्रति दो यात्री के हिसाब से रहेगी।



लाउंज की क्षमता 60 यात्रियों की है
एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल बताया कि लाउंज को 60 यात्रियों की क्षमता के हिसाब से बनाया गया है। यहां आरामदायक सोफे, मनोरंजन के लिए टीवी, फ्री वाई-फाई, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बुफे के साथ अलग रेस्टोरेंट और बार की सुविधा भी है। लाउंज में बिजनेस क्लास के यात्रियों के साथ और आम यात्री भी शुल्क चुका कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। देश के सभी बड़े एयरपोर्ट पर एग्जीक्यूटिव लाउंज हैं। वहां जल्दी एयरपोर्ट पर पहुंचने या विमान की उड़ान में विलंब होने पर खाली समय में यात्री आराम कर सकते हैं। कई एयरलाइंस अपने फ्रिक्वेंट फ्लायर को इसकी सुविधा मुफ्त में भी उपलब्ध करवाती हैं। बैंक के क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले बोनस के जरिए भी कस्टमर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।


दिव्यांगों को फ्री पार्किंग
एयरपोर्ट पर दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग की सुविधा निशुल्क कर दी गई है। यह सुविधा देने वाला इंदौर एयरपोर्ट संभवत देश का पहला एयरपोर्ट पर है। दिव्यांगजन जब एयरपोर्ट पर आएंगे तो उनकी गाड़ी पार्क करने की सर्विस भी दी जाएगी। इसके साथ ही वह यहां पर फ्री पार्किंग कर सकेंगे।